Last modified on 28 अप्रैल 2011, at 08:36

अपना शहर / मख़दूम मोहिउद्दीन

अजय यादव (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:36, 28 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मख़दूम मोहिउद्दीन |संग्रह=बिसात-ए-रक़्स / मख़दू…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये शहर अपना

अजाब शहर है के

रातों में

सड़क पे चलिए तो

सरगोशियाँ सी करता है

वो लाके ज़ख्म दिखाता है

राजे दिल की तरह

दरीचे बंद

गली चुप

निढाल दीवारें

कोढ़ा मोहरें-ब-लब

घरों में मैय्यतें ठहरी हुई हैं बरसों से

किराए पर