Last modified on 1 मई 2011, at 17:03

पहली बार / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:03, 1 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कहें केदार खरी खरी / के…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब
इस बार
पहली बार
सिंह और पंडित की
वर्ण-माला तोड़ी गई,
तपे हुए लोहे को
चुना गया
लोकसभा का चुनाव
लड़ने को।
चक्कर
मक्कारों का नहीं चला
शोषक श्रीमंतों का
दाँव भी नहीं चला,
ऊँचे अब
नीचे हुए
पानी बिना सूखे हुए

रचनाकाल: १७-०२-१९७७