Last modified on 5 मई 2011, at 21:16

कुहू / कीर्ति चौधरी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:16, 5 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कीर्ति चौधरी |संग्रह=’तीसरा सप्तक’ में शामिल र…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दिन बीते कभी इस शाख पर
किसी कोयल को कूकते सुना था ।

तब से जब भी इस ओर आती हूँ
बार-बार कानों में वही 'कुहू'
गूँजती हुई पाती हूँ ।

जैसे मेरे मन के लिए
एक बार पा लेना ही हमेशा की थाती है ।
या वह कोयल की कूक है
जो अमराई में छा ही जाती है ।