Last modified on 6 मई 2011, at 12:33

कुर्सी / महेश वर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:33, 6 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश वर्मा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> सर्दी, पानी, धूप-घा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सर्दी, पानी, धूप-घाम के बीच
बाहर पेड़ के नीचे
किसी तरह से छूट गई है कुर्सी
उजड़ चुका पुराना रंग,
जंग लगे कीलों से जुड़े जोड़ों में,
धीमे-धीमे जमा हो गई हैं चरमराहटें
एक दिन शेष हो जाएँगे
इस पर बैठने वाले का संस्मरण सुनाते अंतिम लोग
नये और अपरिचित लोगों के बीच
जब खुल जाएँगी इसकी संधियाँ ।
बताना मुश्किल होगा इसकी अस्थियों से
इसका विगत विन्यास,

इससे पहले ही किसी शिशिर में शायद
एकमत हो जाएँ कुछ लोग
दहकाने को इससे
एक साँझ का अलाव ।