Last modified on 8 मई 2011, at 20:52

प्रकृति / नरेश मेहन

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:52, 8 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश मेहन |संग्रह=पेड़ का दुख / नरेश मेहन }} {{KKCatKavita}} <…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं बहुत डरता हूँ
प्रकृति के प्रकोप से
मैंने भोगा है
उसका कहर।
जब किया गया
मुझे तहस-नहस
कालीबंगा में
अब है वहाँ
सिर्फ खण्डहर
और मेरी अस्थियाँ
मैं तुम्हें
करता हूँ आगाह
मत करो छेड़-छाड़
प्राकतिक सम्पदा से
और मत करो
उसकी ओजोन में छेद।
ऐसा न हो
एक दिन तुम्हे बनना पड़े
मेरी तरह
कालीबंगा के खण्डहर।