Last modified on 8 मई 2011, at 20:57

थार / नरेश मेहन

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:57, 8 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश मेहन |संग्रह=पेड़ का दुख / नरेश मेहन }} {{KKCatKavita}} <…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं
थार हूँ
सूरज की तरह गर्म
और
चांद की तरह नर्म।
मेरे बदन पर
पसरी रेत
केवल रेत नहीं
एक कहानी हैं।
इसके सान्निध्य में
आकर
ऋषि-मुनियों
शूरवीर और छत्रधारियों ने
हदय परिवर्तित किये है।
यह मेरी रेत के कण का
तेज है
जो माथे पर लग जाने से
आदमी
मर-मिटता है देश पर।
मेरी कहानी
खेजड़े
फोग
बेर और आक जानते हैं।
जो
वर्षो से
प्यासें खड़े
अंतस जाप करते हैं।
ये शूरवीर हैं
जो अपनी धरती के लिए
जीते हैं-मरते हैं।
मेरे धोरे
प्यासे जरूर हैं
मगर धैर्यहीन नहीं हैं
उड़-उड़ कर जाते हैं
इनके कण आकाश तक
निश्चय के साथ
कि कभी ले आएंगे
बरसते आसमान को
धरती पर उतार कर।
कभी तो
बरसना ही होगा
थार मे जमकर
इसीलिए
मेरे बदन पर खड़े हैं
मेरे जाए थम कर।