Last modified on 8 मई 2011, at 21:09

कतार / नरेश मेहन

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:09, 8 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश मेहन |संग्रह=पेड़ का दुख / नरेश मेहन }} {{KKCatKavita}} <…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भीड़
और शोर-शराबे का
दूसरा नाम है
मेरा शहर।
जहां पर मुझे
सुबह से शाम तक
लगना पड़ता है
कतार में
सिर्फ
चंद आवश्यकताओं के लिए।
मुझे लगना पड़ता है
कतार में
तेल के लिए
बस के लिए
बीमार होने पर
दवाई के लिए।
कई बार
अपनी पहचान तलाशता हूँ
सिर्फ राशन कार्ड में
जिसके लिए भी
मुझे लगना पड़ा था
कतार में।
कतार-दा-कतार में लगकर
इस शहर में
मैं कतरा-कतरा हो गया हूँ
आप जानते ही हैं
कतरे की कोई
पहचान नहीं होती।