Last modified on 8 मई 2011, at 21:10

जिंदगी / नरेश मेहन

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:10, 8 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश मेहन |संग्रह=पेड़ का दुख / नरेश मेहन }} {{KKCatKavita}} <…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रोज
एक झोंपड़ी का
निर्माण हो रहा है
उसके कोने में
भूख का
एक नई भूख के साथ।
देखता हूँ जब भी
इन झोंपड़ियों में
तपते हुए शरीरों को
चिथड़ों की कैद में
बिलखते बचपन को
तब सोचता हूँ
ज़िन्दगी कैसे सांस ले रही है?
ऊँची-ऊँची मीनारों से
उठता धूआं
लगता है
इनकी सांसो को
कैद कर लेगा।
रोज देखता हूँ
इन ज़िन्दा लाशों को
मानो
ज़िन्दगी सिसक रही है।
जब सारा विश्व सोता है
ठंडी नींद
तब यहां जीवन सुलग रहा होता है।