Last modified on 8 मई 2011, at 22:46

आत्माएँ / नरेश अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:46, 8 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=नए घर में प्रवेश / नरेश अग्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो आत्मा जो मरी नहीं है अभी तक
महसूस कर सकती है लोगों के सुख-दुख
शामिल हो सकती है उनके सुख में
उतनी ही त्वरा से दुख में भी
प्रत्येक जगह किया जा सकता है महसूस उसे
कोई चिंगारी नहीं है उसमें
न ही बर्फ जैसी कोई ठंड
वो हवा भी नहीं है, न ही ठोस पत्थर
यह कोई प्रेम है जिसका वर्णन नहीं होता
हर बार अपना रूप बदल देती है
हर बार नया आभास और नया स्वभाव
किया जा सकता है इसका आदान-प्रदान
और यादों में रह जाती है जो मरने पर भी
अच्छी होती हैं वे आत्माएँ।