Last modified on 8 मई 2011, at 22:47

ज्ञानी / नरेश अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:47, 8 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=नए घर में प्रवेश / नरेश अग्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शोर नहीं मचाते कभी पेड़
फूल देने के बाद,
यही है उनका स्वभाव
होता है पानी में बहने का स्वभाव
पत्थर में कठोरता का
रूई में मुलायम होने का
जीवन में कठिनता का
हृदय में धड़कने का
बच्चों में लापरवाही का
और जानकर सबके स्वभाव को
करता है जो उनका आदर
होता है वही ज्ञानी।