Last modified on 9 मई 2011, at 18:45

चीटियाँ / नरेश अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:45, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=चित्रकार / नरेश अग्रवाल }} {{…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सामने चीटियां घूम रही थी
मेरे चाय से भरे कप-प्लेट को देखकर
वे उसके आस-पास मंडराने लगी थी
थोड़ी देर में मेरी अंगुलियों की खुशबू से
मेरे पन्नों के आसपास भी,
जहां लिखी जा रही थी एक कविता
और चीटियां मुझे रोककर
शायद कहना चाहती हों कुछ
जबकि मेरे पास कुछ भी नहीं था उन्हें देने को
फिर भी वे चलती रही
भगाने पर भी लौट-लौटकर आती रही।
मैंने कप प्लेट को दूर हटा कर रख दिया
जैसे यही जड़ हों इनकी मौजूदगी की
अब मिली मुझे राहत
लेकिन तब तक आ चुकी थीं वे
मेरी कविताओं के भीतर।