Last modified on 9 मई 2011, at 18:47

अख़बार / नरेश अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:47, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=चित्रकार / नरेश अग्रवाल }} {{…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कितनी ही तरह के अखबार मेरे हाथों में
सभी प्रतिष्ठित और सब में दावा सच्ची खबरों का
कुछ की खबरें मिलती जुलती
कुछ में जो है दूसरे में नहीं
इस तरह से अनेक खबरों की बनती श्रृंखला को
ले लेते हैं हम हर सुबह हाथ में।
इनमें वैसी खबरें भी हैं
जिनका अभी अंत नहीं हुआ
वे केवल सूचना मात्र हैं
और जारी है अनुसंधान उन पर हर दिन।
फिर इन पुरानी खबरों से ही बनती जाएंगी नयी-नयी खबरें
कुछ थोड़ी दूर तक साथ देंगी अखबारों का
कुछ चिपकी रहेंगी वर्षों-वर्षों तक
एक दिन लगेगा हमें जैसे ये सारी खबरें एक जैसी ही हैं
केवल उनके पात्र बदल गए हैं,
उस दिन खत्म हो जाएगी सारी उत्सुकता हमारी,
लगेगा अब विस्तार से किसी भी खबर को पढऩे की जरुरत नहीं
बस हेडलाइन की तरफ देखते हुए
पन्ने पलटते जाना है।