Last modified on 9 मई 2011, at 19:14

हरा रंग / नरेश अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=चित्रकार / नरेश अग्रवाल }} {{…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पक्षियों को हरा रंग लगता है सबसे अधिक प्यारा
और मुझे भी सब कुछ सूना-सूना
बिना पेड़ों के।
पत्ते झड़ जाएँ तो रात जैसा लगता है
जैसे आंखों से हरा रंग ही फीका होने लगा
और सोचता हूं मैं नित्
अगर हरियाली को न देखूं
भूल ही जाऊं वे सारे सौन्दर्य स्थल पूर्व के।
मिलता है हमें जो रंग परिचित हर दिन
जुड़ा हुआ हमारे पुराने रंगों से
यादें मजबूत कर देता है हमारी पुरानी
और बचे रह जाते हैं
हमारे सपने सारे इसी तरह से।