ओ पृथ्वी,
तुम्हारी चैट-लिस्ट में था मैं
सुनाम उपग्रह की तरह
तुम्हारी गति से अनजान
चलते हुए एक ही राह
आर-पार गुजरते स्वप्न
जगे-अधजगे साँसो के
बजते ढोल, नींद से बहुत
बाहर चलते हुए साथ टूटे पुल
पर
तब तक साथ जब तक दबा नहीं ‘डिलीट’ का मतलबी बटन।