Last modified on 16 मई 2011, at 11:07

अलविदा के लिए / सूरज

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:07, 16 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरज |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> अलविदा के लिए उठते हैं ह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अलविदा के लिए उठते हैं हाथ
थामने हवा में बाक़ी बची देह-गन्ध
नमक के कर्ज़दार बनाते पसीने और
याद से भींगे होठों के चूम
(या उनकी भी याद ही)

अलविदा के लिए
तुमसे भी जरूरी हों कई काम
(?)
झूठ है सफ़ेद जो बोले जाने हैं
यादें चींटियों की कतार से लम्बी
भूलना जिन्हे जीवन-लक्ष्य
होगा एकसूत्रीय

वापसी की रूखी धुन शामिल होती
हो अलविदा में तो आता है रंग
आती है गूँजती पुकार

सोमवार को धकेल
आने को आतुर रहता है
मेरे जीवन का हर मंगलवार
सारे बुध करते रहते हैं मंगल के
बीतने का बोझिल इंतज़ार

अलविदा, अलविदा

डोलते हाथों और काँपती उँगलियों से पहले
अलविदा के वक़्त चाहिए एक मनुष्य
जीवन में शामिल
जिसकी आँखों में बचे रहे मेरे हाथ
बचे रहे कुछ सिलसिले जो उसी से
सम्भव हुए
बचा रहूँ मैं
इंसान की तरह