Last modified on 17 मई 2011, at 17:35

रेशमा हिंगोरानी / परिचय

Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:35, 17 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=रेशमा हिंगोरानी }} डॉ रेशमा, मनोचिकित्सक होने के …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

डॉ रेशमा, मनोचिकित्सक होने के अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ भी हैं। आप भारत सरकार में कार्यरत होने के साथ-साथ कई ग़ैर-सरकारी संस्थाओं के साथ भी जुडी रही हैं। अखबारों, रेडियो और टीवी के माध्यम से वे मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लोगों की जानकारी बढ़ाने की कोशिश में लगातार जुटी रहने वाली डॉ रेशमा उर्दू के अलावा अंग्रेजी, हिन्दी, पंजाबी, और सिन्धी में भी कहानियाँ, कविताएँ एवं लेख लिखती हैं। हास्य रस में उनकी ख़ास दिलचस्पी है।

रेशमा जी की संगीत, विशेषकर भारतीय शास्त्रीय संगीत, में गहरी रुचि है। आपने गंधर्व महाविद्यालय से तबला बजाने की शिक्षा प्राप्त की है। आजकल आप हिन्दी फ़िल्मों में प्रयुक्त शास्त्रीय संगीत आधारित गीतों का एक डाटाबेस बनाने के लिए प्रयासरत हैं।