Last modified on 18 मई 2011, at 23:08

खरीदारी / शिवदयाल

योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:08, 18 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवदयाल |संग्रह= }} <poem> डिपार्टमेंटल स्टोर में आ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)



डिपार्टमेंटल स्टोर में

आइटम पसंद आ जाने पर

उन्होंने सेल्समैन को

आदेश दिया - पैक कर दो!


काउंटर पर

पर्स हाथ में ले

उन्होंने मैनेजर से पूछा -

हाउ मच?


पेमेंट रिसीव कर

मैनेजर ने जब ‘थैंक्स’ कहा

तो मचलते हुए सामान उठाए

वे बाहर निकल आए।


लौटते हुए

उन्होंने खरीदी तरकारी

और मोल-भाव कर

डेढ़ रुपए की बचत कर ली

साथ में गंदे नोटों के लिए

सब्जी वाले को धिक्कारा।


ऐन गली के नुक्कड़ पर

लड़के से फी दर्जन अंडों पर

अठन्नी कम कराकर

इतराते हुए घर आ गए।


उस दिन

ऐसे की उन्होंने खरीदारी

छोटे मुनाफों में की हिस्सेदारी

और खुश हुए!