Last modified on 18 मई 2011, at 23:51

धोखे में मौत / शिवदयाल

योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:51, 18 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवदयाल |संग्रह= }} <poem> अपनी अपने लोगों की अपनी तर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


अपनी

अपने लोगों की

अपनी तरह की दुनिया

अपने ढंग से बनाने के लिए

अपनी तरह से

कितनी दुनियाओं को उजाड़ते हैं!


एक ऐसी दुनिया के लिए

जिसकी कि अभी कोई शक्ल नहीं

भरी-पूरी, बसी-बसाई दुनिया

किस कदर बेशक्ल होती जाती हैं!


जिन्दगियाँ वहाँ खत्म की जाती हैं

जहाँ कि जिन्दगी की आरजू की जाती है

और वहाँ भी

कि जहाँ से जरा बचकर

निकलना चाहते हैं

जिन्दगी का सामान जुटाने की

जद्दोजहद करते

मेवाराम, हरनाम सिंह, रमजान मियाँ...


काश कि यह दुनिया ऐसी होती,

इतनी साफ-सुथरी और सेहतमंद जगह

कि न कोई यहाँ अस्पताल होता

न कूड़ेदान

न जिन्दगी के धोखे में

मौत का और कोई सामान!

(दिल्ली में आतंकी हमला - 13 सितम्बर, 2008)