Last modified on 20 मई 2011, at 17:30

दुश्मन-दोस्त / रमेश नीलकमल

योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:30, 20 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश नीलकमल |संग्रह=कविताएं रमेश नीलकमल की / रमे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं मानता हूँ -

दुनिया के सारे लोग

एक-दूसरे के दोस्त नहीं हो सकते

न चाहने के बावजूद

उनमें होता रहेगा

एक दूसरे के विचारों का विरोध

फिर भी दोस्ती रहेगी

दोस्त रहेंगे

दुनिया दोस्त-विहीन नहीं रहेगी

दुश्मन भी रहेंगे दुनिया में

एक-दूसरे के

कारण भी होंगे ही

दुश्मन बने रहने के

फिर भी होते रहेंगे प्रयास

दुश्मनी को कम कर

दोस्ती की धरातल पर

उतरने का

यही प्रयास है

हमारी जिजीविषा

एक दूसरे के निकट आकर

जीवंत बने रहने की

अदम्य लालसा

दुश्मनी कम करने के

तरीकों को खोजेगी

खोजेगी कारण

दोस्त बनने का

बने रहने का

तभी

दुश्मन भी बनेंगे दोस्त।