Last modified on 20 मई 2011, at 22:15

कुछ दिन और / धरमराज

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:15, 20 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धरमराज |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> तुम्हारा बाह्य सौन्द…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारा बाह्य सौन्दर्य
बिक रहा है बाज़ार में
जाने कब से

तुमने उठाईं नज़रें
चल पड़ी दुनिया
तुमने गिराईं नज़रें
हो गई साँझ

तुम्हारे बाल, आँखें
चितवन, वक्षों का उभार
चलने में बनने वाला कोण
सब गवाह हैं पुस्तकों में
बहुत प्रयासों के बाद भी
तुम्हारी गहराई तक नहीं
पहुँच पाया पुरुष

कमोबेश एमएमएस के ज़रिए
तुम्हें मापने का षड्यंत्र
रचा जा रहा है
तुम अपनी पुरानी मुद्रा में
आँखों को नीचे झुकाए
मुँह को हाथों से ढँके
दोनों टाँगों को
इस प्रकार रखे कि
कहीं कोई माप न ले
तुम्हारी मज़बूरी
बैठी रहीं

लोग जिन्हें तुम
अपना कहती थीं
सपना कहती थीं
करते रहे सौदे
तुम्हारे सपनों से
अब तुम सी०डी० बन कर
बिक रही हो
बाज़ार में धड़ल्ले से

शायद तुम्हारी माँ
बचपन में मज़बूरीवश
बेचती तुम्हें तो नहीं मिल पाते
हज़ारों से अधिक,

तुम बड़े होने पर बेचती
यदि अपने जिस्म का हर हिस्सा
तो नहीं बिक पाता लाखों से अधिक,

किन्तु तुम्हारी सी०डी० पर
अब तक हो चुका है
व्यापार करोड़ों का

कमाल है कोई रासायनिक परिवर्तन नहीं हुआ
सभी लगे हैं अब
गहराई नापने में
कृपया इसी मुद्रा में
कुछ दिन और बैठी रहें।