Last modified on 27 फ़रवरी 2008, at 00:01

रंगा-बिल्ला / उदय प्रकाश

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 27 फ़रवरी 2008 का अवतरण


एक था रंगा

एक था बिल्ला


दोनों भाई-भाई नहीं थे

लेकिन दोनों को फाँसी हो गयी ।


एक थे टाटा

एक है बिरला


दोनों भाई-भाई हैं

लेकिन दोनों को फाँसी नहीं हुई ।