Last modified on 22 मई 2011, at 21:54

तुम्हारा दिया यह दिन / कुमार रवींद्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:54, 22 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किसें दें हम
प्रभु, तुम्हारा दिया यह दिन आज का

पंछियों को दें
जिन्होंने आरती की सूर्यकुल की
ओस की उस बूँद को दें
पेड़ से जो अभी ढुलकी

या उसे दें
रात जो जलसा हुआ महराज का

उधर जो जनमा अभी है
उस नये आकाश को दें
या सड़क पर जो पड़ी है
उस अभागी लाश को दें

क्या करें हम
रात-भर लुटती रही इस लाज का

एक सपना था हमारा
उसे दे दें यह नया दिन
या उसे दें
जो हमारे पास बैठी आँख कमसिन

आज भी है
ज़िक्र वैसे नए तख़्तो-ताज़ का