Last modified on 23 मई 2011, at 00:08

बीज / अनिल विभाकर

योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:08, 23 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल विभाकर |संग्रह= }} <poem> बस थोड़ी सी मिट्टी चाह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


बस थोड़ी सी मिट्टी चाहिए
 
थोड़ी सी मिट्टी मिली नहीं कि उग जाते हैं बीज
 
जड़ें कितनी गहरी होंगी
 
कोई चिंता नहीं
 
उगने का उत्साह उनमें कभी कम नहीं होता
 
पता नहीं क्यों खत्म हो जाता है
 
आदमी का उत्साह

 
जब भी खत्म होने लगे उत्साह
 
बीज हमेशा देंगे आपका साथ
 
जब भी घटने लगता है उत्साह
 
हमें हमेशा याद आते हैं बीज
 
और घने पेड़ की तरह हरा हो जाता हूं मैं।