Last modified on 24 मई 2011, at 12:03

शेर की कहानी / माया मृग

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:03, 24 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माया मृग |संग्रह=...कि जीवन ठहर न जाए / माया मृग }} {{KKC…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


नाखून मत काटो !
सुनो,
मैं तुम्हें
उस शेर की कहानी सुनाता हूँ -
जिसके पंजे घिस गये थे,
और ....!
वह कहानी मुझे तब भी अच्छी नहीं लगी
आज भी नहीं लगती।
सुनो,
नाखून बढ़ने दो
मुझे उस कहानी का
अंत पसंद नहीं,
मैं तुम्हारे हाथों से
उस कहानी का
अंत
बदलवाना चाहता हूँ।