Last modified on 27 जून 2007, at 15:46

उसकी हँसी / आर. चेतनक्रांति

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:46, 27 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आर. चेतनक्रांति }} एक मर्द हँसा हँसा वह छत पर खड़ा होकर ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


एक मर्द हँसा

हँसा वह छत पर खड़ा होकर

छाती से बनियान हटाकर


फिर उसने एक टाँग निकाली

और उसे मुंडेर पर रखकर फिर हँसा

हँसा एक मर्द

मुट्ठियों से जाँघें ठोंकते हुए एक मर्द हँसा


उसने हवा खींची

गाल फुलाए और

आँखों से दूर तक देखा

फिर हँसा

हँसा वह मर्द

मुट्ठियाँ भींचकर उसने कुछ कहा

और फिर हँसा

सूरज डूब रहा था धरती उदास थी ।