Last modified on 24 मई 2011, at 23:41

अलविदा / त्रिपुरारि कुमार शर्मा

Tripurari Kumar Sharma (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:41, 24 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: प्यार से चूम कर मेरा माथा ‘अलविदा’ माँ ने कह दिया मुझको तोड़ कर स…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्यार से चूम कर मेरा माथा

‘अलविदा’ माँ ने कह दिया मुझको

तोड़ कर सारे अश्क पलकों से

अपनी आंखों में उसने दफ़न किया

नज़र भी तोड़नी पड़ी हमको

जैसे पत्ते हवा से टूटते हैं

इतनी तेज़ आई उस रोज़ आंधी

कुछ साँस उखड़ गए दरख़्तों की तरह

वक़्त की रफ़्तार बढ़ गई शायद

या फिर मेरे क़दम कमजोर से हुए

मैंने कई बार 'counting' भी की

हर एक हिस्सा जिस्म का मौजूद नहीं था

फ़लक के बदन पर सितारे भी यूँ दिखे

जैसे पितामह भीष्म सोयें हो तीर पर

जैसे हज़ारों ज़ख़्म एक साथ जल उठे

एक बड़ा-सा ज़ख़्म जो सूख चुका था

जम गई मानो चाँद की पपड़ी

मैंने धीरे से उसको सहलाया

ख़ून ही ख़ून था चारों तरफ़


किस क़दर गुज़री रात मत पूछो

कैसे बताऊँ दिन कैसे बसर हुआ

'माँ तुम्हारी याद आती है'