Last modified on 26 मई 2011, at 17:10

बोझमुक्त / माया मृग

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:10, 26 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माया मृग |संग्रह=...कि जीवन ठहर न जाए / माया मृग }} {{KKC…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


चारों ओर
बिखरी विरक्ति।
रेत-कणों के से अ-मिल एहसास
तुम्हें सालते हैं।
झबरीले पेड़ों का
कंकरीला होना
दुखता है तुम्हें।
कितनी ही देर तक
बस में बैठे हुए
सहयात्री से लेकर
विश्व के गहरे-गहरे दर्शन
छान डालते हो तुम
और इनसे-मिलती है तुम्हें
एक कविता
....फिर तुम्हारे चारों ओर
क्या हो रहा है
तुम्हें क्या लेना ?
(तुम और तुम्हारी कविता)