Last modified on 27 जून 2007, at 23:54

जेहन में / नचिकेता

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:54, 27 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नचिकेता }} Category:गीत मेरे जेहन में सुन्दर सपने सी आती त...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मेरे जेहन में

सुन्दर सपने सी

आती तुम


जैसे पकने पर

शहतूतों में लाली आती

रिसियाए होंठों पर औचक

ही गाली आती

गर्म जेठ की तपिश

छुअन से

दूर भगाती तुम


जैसे मकई के

दाने में दूध उतरता है

कपड़े पर गिरते ही जल-कण

अधिक पसरता है

वैसे ही

साँसों में बनकर

गंध समाती तुम


मेरी आँखों में

है नींद नहीं तुम ही तुम हो

पूजा की थाली में रोली

अक्षत, कुमकुम हो

तृषित हिया की

भूख, प्यास औ घुटन

मिटाती तुम