Last modified on 2 जून 2011, at 15:25

सदस्य:Dr. ashok shukla

200px-Man silhouette.png
डॉ0 अशोक कुमार शुक्ला

 {{#ec:dr. ashok shukla}}+ 

योगदानों की संख्या

Granthchakra3.jpg

इस सदस्य ने निम्नलिखित पुस्तकों को कविता कोश में जोड़ा है

» गीत माधवी / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल
» विराट ज्योति / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल
» कंकड़-पत्थर/ चन्द्रकुंवर बर्त्वाल
» पयस्विनी / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल
» जीतू / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल
» मेघ नंदिनी / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल
» आराधना के स्वर / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

यूँ तो मेरा जन्म 05 जनवरी , 1965 कोउत्तराखंड राज्य के जनपद पौड़ी (गढ़वाल) में हुआ परन्तु मैंउत्तर प्रदेश राज्य के जनपद सीतापुर में महाकवि नरोत्तमदास की जन्मस्थली से जुड़े ग्राम का मूल निवासी हूँ। पिता के राजकीय सेवा में होने के कारण शिक्षा-दीक्षा उत्तराखंड के पौड़ी (गढ़वाल), पिथौरागढ़, तथा उत्तरकाशी जनपदों में पूरी हुई। पर्वतीय संस्कृति से विशेष लगाव । मैं शैक्षिक रूप से भौतिक विज्ञान तथा शिक्षा विज्ञान में परास्नातक होने से साथ शिक्षा-विज्ञान में पी-एच०डी० हूँ ।1978 में साप्ताहिक ‘गढवाल मंडल’ में पहली बार प्रकाशित होने के उपरांत विभिन्न समाचापत्रों/पत्रिकाओं में समय-समय पर प्रकाशित होता रहा हूँ तथा आकाशवाणी लखनऊ से विज्ञान विषयक वार्ताओं में प्रसारित होता रहा हूँ। सन् 2000 में पृथक उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद राजकीय सेवा के बँटवारे में उत्तर प्रदेश राज्य के हिस्से में आने के बाद जीवन-यापन के लिये संप्रति उत्तर प्रदेश राज्य की राजस्व (प्रशासनिक) सेवा का अधिकारी हूँ । 05 जनवरी , 2011 को मेरे जन्म दिवस पर कुछ मित्रों ने मुझे कविताकोश नामक वेबसाइट के बारे में बताया तो 6 जनवरी, 2011 को पहली बार इस कोश से सदस्य की हैसियत से जुड़ा। यह मेरी कामना (तथा विश्वास) था कि जुलाई 2011 में कविताकोश की पाँचवी वर्षगांठ होने तक मैं इसमें 1000 पन्ने जोड़ सकने वाला सदस्य बन सकता हूँ । इस पुनीत कार्य में मदद करने के लिये श्री अनिल जनविजय जी का आभारी हूँ कि उनके द्वारा मुझे फॉन्ट परिवर्तन की ‘जादू की छड़ी’ दी गयी जिसकी सहायता से मैं 9 मई ,2011 को कविताकोश से जुड़ने के मात्र 123 दिनों में ही इसमें 1000 पन्ने जोड़ने वाला सदस्य बन सका हूँ। कुछ शुरूआती ग़लतियों के बाद तब से अब तक कविताकोश में फिलहाल निम्नलिखित रचनाओं को जोड़कर योगदान कर सका हूँ।

इन कविता-संग्रहो के अतिरिक्त कविवर नरोत्तमदास / परिचय ,उत्तराखंड के हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल / परिचय , शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान / परिचय ,तुलसीदास / परिचय ,श्रीनारायण चतुर्वेदी / परिचय ,वृन्दावनलाल वर्मा / परिचय अतिरिक्त गद्यकोश में श्रीलाल शुक्ल / परिचय ,राजी सेठ / परिचय ,अमृता प्रीतम / परिचय ,के मुख्य तथा जीवन /परिचय के पन्ने पर भी आप मेरा योगदान देख सकते हैं।

मेरा ईमेल का पता है :- aashokshuklaa@gmail.com तथा दूरभाष संख्या 09450786977 है।