Last modified on 6 जून 2011, at 12:20

बच्चा-4 / नील कमल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:20, 6 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नील कमल |संग्रह=हाथ सुंदर लगते हैं / नील कमल }} {{KKCatKa…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बच्चे
देखते-देखते ही
समझदार हो जाते हैं

बच्चे दुखी होते हैं
अपनी पैदाइश पर,
असमर्थ बाप पर, कमज़ोर माँ पर,
दोहरी व्यवस्था पर

किसी दिन अचानक
वे दुनिया के खोखलेपन के खिलाफ़
अपने हाथ ऊपर उठा देते हैं ।