Last modified on 6 जून 2011, at 14:11

बड़ा / नील कमल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:11, 6 जून 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोई नहीं मानेगा
कि आकाश समा सकता है
दो आँखो में ।

कोई नहीं मानेगा
कि पाताल की गहराई है
हृदय के भीतर ।

यह एक पृथ्वी, कंधे से नीचे
फैलती हुई सीने पर
यक़ीन दिलाएगी,

मनुष्य बड़ा है
ब्रह्माण्ड से भी बड़ा ।