Last modified on 6 जून 2011, at 14:21

ईश्वरोक्ति नहीं / नील कमल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:21, 6 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नील कमल |संग्रह=हाथ सुंदर लगते हैं / नील कमल }} {{KKCatKa…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह ईश्वरोक्ति नहीं, सिर्फ़ उनका बयान है
कि हार से पहले
लड़ाई अपने हक़ में
मोड़ सकता है आदमी ।

जितना वह समझता है
उससे ज़्यादा उसे
ख़ुद के बारे में बताया जाता है ।

प्यार से बड़ा सच
जिसे स्वार्थ कहते हैं
यह सिर्फ़ उनका बयान है ।

गिरगिट से भी तेज़
बदलते हुए रंग
वह अपना क़द भूल जाता है ।

कई बार आदमी का कद
ईश्वर से भी बड़ा पाया जाता है
जब गिरकर खड़ा होता है
अपरिचित किसी का हाथ पकड़

जैसे कि हम साथ हैं
याद रहे, यह ईश्वरोक्ति नहीं
सिर्फ़ उनका बयान है ।