प्रेमिका के लिए लेकर
माँ का कलेजा, जाते हुए
जब बेटा खाता था ठोकर
बोल उठता था कलेजा
बेटा, चोट तो नहीं आई,
तब से अब तक, दुनिया
बदल चुकी करवटें
प्रेमिका के दरवाज़े से
खाकर ठोकर, बेटा
लौटता है माँ के पास
माँ आश्वस्त होती है कि
लौटना है विश्वास की वापसी
विश्वास लेकिन छलता है
माँ-बेटा दोनों को
बीच में आता है बाज़ार
जिगर के टुकड़े का जिगर
अब चाहिए माँ को
हार जाते हैं जिगर वाले
जीत जाता है बाज़ार
चोट दोनों ही खाते हैं ।