Last modified on 10 जून 2011, at 20:21

गुस्सा / रमेश तैलंग

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:21, 10 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=मेरे प्रिय बालगीत / रमेश तैल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सममुच बहुत बुरा है गुस्‍सा।
गुस्‍से में सब उल्‍टा-पुल्‍टा।

गुस्‍से में है तोड़ा-फोड़ी।
गुस्‍से में है नाक-सि‍कोड़ी।

गुस्‍से में है मारा-मारी।
गुस्‍सा है गड़बड़ बीमारी।

जब आए तब चलता कर दो।
हँसकर मुँह में हलुवा भर दो।