Last modified on 10 जून 2011, at 23:17

बाहर-भीतर / राजेन्द्र कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:17, 10 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र कुमार |संग्रह=ऋण गुणा ऋण / राजेन्द्र …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह हमारे बाहर है
वह पाँवों के नीचे बारूद के फूल बिछाता हुआ
वह हमारे भीतर भी है / जासूस-सा
हमारी शिराओं को टटोलता हुआ
अनुच्चारित-सा कुछ बोलता हुआ
हमारी हर धड़कन के जवाब में

सभ्य दिखने के चक्कर में
हम जिन नाख़ूनों को कुतर डालते हैं
उन्हीं से वह अपनी भयानक उँगलियों के कवच
                             तैयार करता है

और वह
हमारे भीतर-बाहर के बीच भी कहीं है
हमारे त्वग्संवेदन को
कुंठित करता हुआ / यानी उस पर
सुखाभासी बाम का लेप करता हुआ

वह एक स्तर पर मरकर भी
दूसरे पर
तुरन्त जी सकता है
पसारकर अपनी / खुरदुरी रसना
हमारी आँखों का संकल्प-रस--
सारा का सारा-- पी सकता है !