Last modified on 12 जून 2011, at 22:53

बैरागी / विश्वनाथप्रसाद तिवारी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:53, 12 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वनाथप्रसाद तिवारी |संग्रह=बेहतर दुनिया के…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गड़गड़ा रहे हैं बादल
घिर रहे हैं
पहाड़ों को, पेड़ों को
घेर रहे हैं बादल

अपने धानों के खेत बचा बैरागी

ख़ूँखार हो गया है आसमान
तुम्हारी नदी बेचैन हो रही है

अपनी नाव सँभाल बैरागी

चारों ओर हो गया है अँधेरा
हवा झपट्टे मार रही है

अपनी झोंपड़ी बचा बैरागी

तुम्हारे बच्चे तुम्हारी राह देख रहे हैं
उन्हें राह दिखा बैरागी ।