Last modified on 14 जून 2011, at 11:58

वैधता प्रमाणपत्र / प्रेमरंजन अनिमेष

योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:58, 14 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमरंजन अनिमेष |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> मैं एक माम…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं एक मामूली आदमी
जो कहीं कुछ कोई नहीं
यह प्रमाणित करता हूं

कि प्यार अब भी चलन में है
रिश्तों में अब भी है आँच
सच एकदम से अकेला नहीं

हवा पूरी दूषित नहीं हुई
जल तल तक नहीं हुआ गँदला
मिट्टी अबतक उर्वर
आसमान ऊपर
और उसमें कितने ही पर हैं

इस डूबती वेला में
कितने सारे स्वर हैं…