Last modified on 14 जून 2011, at 20:29

किसी का प्यार समझें, दिल्लगी समझें, अदा समझें / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:29, 14 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=पँखुरियाँ गुलाब की / गुल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


किसी का प्यार समझें, दिल्लगी समझें, अदा समझें
बता दे तू दे अब, ऐ जिन्दगी! हम तुझको क्या समझें

नहीं हटाता है पला भर लाज का परदा उन आँखों से
इशारों में ही दिल की बात हम कैसे भला समझें!

हम अपने को भी उनकी धड़कनों में देख लेते हैं
उन्हीं के हम हैं, वे हमको भले ही दूसरा समझें

दिया जो आपने आकर कभी दिल में जलाया था
दिया वह आँधियों से लड़ते-लड़ते बुझ गया समझें

गुलाब ऐसे तो हर तितली से आँखें चार करते हैं
जो दिल की पंखडी छू ले उसीको दिलरुबा समझें