Last modified on 14 जून 2011, at 20:41

जो नज़र प्यार की कह गयी है, मुँह पे लाने की बातें नहीं है / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:41, 14 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=पँखुरियाँ गुलाब की / गुल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जो नज़र प्यार की कह गयी है, मुँह पे लाने
हम सुना तो रहे बेसुधी में, वे सुनाने की बातें नहीं है

हमने माना कि तुम हो हमारे, याद करते रहोगे हमेशा
दूर जाने की बीतें हैं प् ये, पास आने की बातें नहीं है

ज़िन्दगी खींच कर हमको लायी किन सुलगती हुई बस्तियों में
होठ हँस भी रहे हों मगर अब मुस्कुराने की बातें नहीं है

यों तो हरदम नयी है ये महफ़िल, हर घड़ी सुर बदलते हैं इसमें
पर जो हम कह गए आँसुओं से, भूल जाने की बातें नहीं है

जो, गुलाब! आपने गीत गाये, उनमें धड़कन तो है प्यार की ही
पर वे मज़बूरियाँ हैं दिलों की, गुनगुनाने की बातें नहीं है