Last modified on 16 जून 2011, at 15:28

मन्मश पर्वत / केदारनाथ अग्रवाल

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:28, 16 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=फूल नहीं, रंग बोलते है…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मन्मश पर्वत
यह बसंत जो
धूप, हवा, मैदान, खेत, खलिहान, बाग में
थ्नराकर मन्मथ मदान्ध-सा रात-दिवस सांसे लेता है,
जानी अनजानी सुधियों के कितने -कितने संवेदों से
सरवर, सरिता,
लता-गुल्म को, तरू -पातों को छू लेता है
और हजारों फूलों की रंगीन सुगंधित सजी डोलियां
यहां-वहां चहुं ओर खोलकर मनमोहिनी रख देता है
वही हमारे
और तुम्हारे अन्तःपुर में
आज समाये
हमको-तुमको
आलिंगन की तन्मयता में एक बनाये।