Last modified on 16 जून 2011, at 15:31

गीत / केदारनाथ अग्रवाल

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:31, 16 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=फूल नहीं, रंग बोलते है…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गीत

मांझी! न बजाओ वंशी मेरा मन डोलता

मेरा मन डोलता है जैसे जल डोलता

जल का जहाज जैसे पल -पल डोलता

मांझी! न बजाओ वंशी मेरा तृण टूटता

तृन का निवास जैसे बन-बन टूटता

मांझी! न बजाओ वंशी मेरा मन झूमता

मेरा मन झूमता है तेरा तन एक बन झूमता।