Last modified on 1 जुलाई 2011, at 01:47

बात जो कहने की थी, होठों पे लाकर रह गये / गुलाब खंडेलवाल


बात जो कहने की थी, होठों पे लाकर रह गये
आपकी महफ़िल में हम ख़ामोश अक्सर रह गये

एक दिल राह में आया था छोटा-सा मुक़ाम
हम उसीको प्यार की मंज़िल समझकर रह गये

यों तो आने से रहे घर पर हमारे एक दिन
उम्र भर को वे हमारे दिल में आकर रह गये

क्यों किया वादा नहीं था लौट कर आना अगर!
इस गली के मोड़ पर हम ज़िन्दगी भर रह गये

रौंदकर पाँवों से कहते, 'खिल न पाते क्यों गुलाब!'
दंग हम तो आपकी इस सादगी पर रह गये