Last modified on 2 जुलाई 2011, at 01:16

आओ कुछ देर गले लग लें ठहर के / गुलाब खंडेलवाल


आओ कुछ देर गले लग लें ठहर के
होते यहीं से अलग रास्ते सफ़र के

दर्द दिल का तो नहीं बाँट सका कोई
आये जो दोस्त, गए आहें भर-भर के

हमको तूफ़ान के थपेडों का डर क्या!
नाव यह रही है सदा बीच में भँवर के

दिल से क्यों उनका ख़याल मिट न पाता
खेल प्यार के वे अगर खेल थे नज़र के!

यह भी, गुलाब! खिलने में कोई खिलना
मिल न पायीं थी निगाहें भी अभी, सरके!