Last modified on 2 जुलाई 2011, at 02:13

प्यार की हमको ज़रूरत कभी ऐसी तो न थी / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:13, 2 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


प्यार की हमको ज़रूरत कभी ऐसी तो न थी!
भूलने की उन्हें आदत कभी ऐसी तो न थी!

हमने माना इसी मंज़िल को तरसते थे फूल
पर बहारों की भी सूरत कभी ऐसी तो न थी!

ज़िन्दगी ख़ुद ही उतरती गयी है प्याले में
वरना पीने की हमें लत कभी ऐसी तो न थी!

क्या हुआ आ गया हल्का-सा जो रंग आँखों में !
आपको हमसे शिकायत कभी ऐसी तो न थी!

हमने धरती पे सिसकते हुए देखे हैं गुलाब
मालियो! बाग़ की हालत कभी ऐसी तो न थी!