केशव शरण बनारस के जाने -पहचाने रचनाकार हैं।इनका जन्म 23-08-1960 को वाराणसी में हुआ,आप के पिता स्व० शिवब्रत सिंह यादव और माता का नाम श्रीमती बासमती देवी है और आप सरकारी सेवा में हैं। आप की प्रकाशित रचनाएं हैं- ‘तालाब के पानी में लड़की’,‘जिधर खुला व्योम होता है’[दोनों कविता-संग्रह],‘दर्द के खेत में’[ग़ज़ल-संग्रह] और ‘कडी़ धूप में’[हाइकू-संग्रह]।