Last modified on 5 जुलाई 2007, at 01:35

करो याद / प्रयाग शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:35, 5 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रयाग शुक्ल |संग्रह=यह जो हरा है / प्रयाग शुक्ल }} शाम क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


शाम का कौन सा

आकाश तुम्हें याद है ?

किस चिड़िया के पंख ?

पानी किस ताल

या नदी का ?


कौन से फूल ?

क्या-क्या गए हो भूल ?


याद करो ।


हो चुकी है क्या

याद कठिन ?


जा रहा है दिन

यह ।


करो याद ।