Last modified on 10 जुलाई 2011, at 01:40

नहीं इस दर्द का उनको पता हो, हो नहीं सकता / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:40, 10 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


नहीं इस दर्द का उनको पता हो, हो नहीं सकता
कोई दिल की लगी से अनछुआ हो, हो नहीं सकता

भले ही दो घड़ी के वास्ते प्याला मिला हमको
किसीने भूल से पर दे दिया हो, हो नहीं सकता

असर कुछ प्यार में है तो लिपट जाएगा सीने से
मिटें हम और कोई देखता हो, हो नहीं सकता

भले ही हम न हों जब प्यार की शहनाइयाँ गूँजें
तुम्हारे दिल में कोई दूसरा हो, हो नहीं सकता

गुलाब! ऐसे तो वे तेरी पँखुरियाँ नोचते कब थे
नहीं कुछ प्यार भी इसमें छिपा हो, हो नहीं सकता