Last modified on 14 जुलाई 2011, at 13:01

हिफ़ाज़त में कोई पलता हुआ नासूर लगता है / अशोक आलोक

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:01, 14 जुलाई 2011 का अवतरण (पांच / अशोक आलोक का नाम बदलकर हिफ़ाज़त में कोई पलता हुआ नासूर लगता है / अशोक आलोक कर दिया गया है)

हिफ़ाज़त में कोई पलता हुआ नासूर लगता है
सियासत से बहुत छोटा हरेक कानून लगता है
हमें तो जश्न का मौसम बड़ा मासूम लगता है
किसी बच्चे के हाथों में भरा बैलून लगता है
न जाने क्यों कभी ख़ामोशियों में दर्द चेहरे का
हथेली पर लिखा प्यारा कोई मज़मून लगता है
हज़ारों ख़्वाहिशें दिल में अमन के वास्ते लेकिन
दुआ का हाथ जाने क्यों बहुत मायूस लगता है
मज़ा आता है अक्सर यूं बुझाने में चिराग़ों को
हवा को क्या पता कितना जिगर का खून लगता है