Last modified on 14 जुलाई 2011, at 13:07

नए हालात अक्सर आज़माते हैं / अशोक आलोक

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:07, 14 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नए हालात अक्सर आज़माते हैं
पुराने वक्त के तेवर दिखाते हैं ।

बिखरते टूटते हर आशियाने में
न जाने लोग कैसे मुस्कुराते हैं।

ज़मीं से आसमां तक मौत के बादल
नज़र के सामने हलचल मचाते हैं।

शिकायत का यही अंजाम होता है
उमर भर दर्द के रिश्ते निभाते हैं।

गुज़रते वक्त के हर खुशनुमां हिस्से
सदा तन्हाइयों में याद आते हैं।