उसकी सारी ये आदतें बच्चों सी
छोटी छोटी बगावतेँ बच्चों सी
मैने की थी इनायतें बच्चों सी अब तो सारी शिकायतें बच्चों सी
जीवन उसका कभी ना पूरखम रहे जो भी आयें मुसीबतें बच्चों सी
पैसा तो दे दिया खुदा ने बहुत देदे फिर से वो राहतें बच्चों सी
मेरी माँ ने मुझे बड़ा तो किया फिर भी सारी नसीहतें बच्चों सी
आज दरकार है उन्ही ग़ज़लों की जिनमे सारी बनावटें बच्चों सी
नाम मासूम के हैं खिलोने मेरे हैं ये सारी वसीहतें बच्चों सी